Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Sep-2022

BJP नेता के घर में खड़ी स्कूटी में ब्लास्ट छिंदवाड़ा में बुधवार-गुरुवार रात भाजपा नेता के मकान में आग लग गई। हादसे में परिवार के 5 लोग झुलस गए। इसमें दिव्यांग बेटी की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर है। भाजपा नेता समेत तीन लोग भी अस्पताल में भर्ती है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा उमरेठ के नेहरू चौक में सुभाष उर्फ नवलू साहू के मकान में हुआ। सुभाष साहू उमरेठ में भाजपा के मंडल प्रभारी हैं। इंदौर में एक फैक्ट्री के 7 कर्मचारियों ने खाया जहर इंदौर की एक वायर फैक्ट्री में गुरुवार सुबह एक साथ सात कर्मचारियों ने जहर खा लिया। एक दिन पहले फैक्ट्री के मालिक ने उन्हें काम पर नहीं आने का कहते हुए नौकरी से निकाल दिया था। आज सुबह सातों कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचे और मालिक से मिलने की जिद करते रहे। जब मालिक ने मिलने से इनकार कर दिया तो उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी तबीयत बिगड़ती देख अन्य कर्मचारी उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। सभी का यहां उपचार किया जा रहा है। मैनिट में छात्रों का हंगामा भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के छात्रों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। बुधवार से शुरू हुआ प्रदर्शन गुरुवार को कुछ उग्र नजर आया। मैनिट के मुख्य गेट पर जुटे 300 से ज्यादा छात्रों ने जमकर हंगामा किया। कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस बल को बुलाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर करीब 40 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।