अपने 5 साल के बीमार बेटे को गोद में लेकर मां अस्पताल के बाहर बैठी रही। लेकिन ओपीडी टाइम में भी कोई डॉक्टर नहीं मिला। इस दौरान बेटे ने माँ की गोद में दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। अस्पताल परिसर में मां बेटे को सीने से लगाए रोती रही। यह दृश्य जिसने भी देखा, उसका कलेजा भर आया। दरअसल बरगी से करीब 15 किलोमीटर दूर तिन्हेटा गांव के ऋषि को बुधवार सुबह उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। बच्चे को उसके मामा पवन कुमार और परिजन सुबह करीब 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी ले गए। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बच्चे की मेडिकल जांच के लिए एक भी डॉक्टर नहीं था। एक नर्स ड्यूटी पर थी। ऋषि की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। पवन कुमार का कहना है कि नर्स ने बताया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक डॉक्टर की ड्यूटी रहती है। लेकिन हम 12 बजे तक अस्पताल में इलाज के लिए भटकते रहे। सूत्रों के मुताबिक डॉ. लोकेश ने अपने सीनियर्स को ड्यूटी पर देरी से पहुंचने की वजह परिवार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना बताई है।