नर्मदापुरम में बिजली उपभोक्ताओं के साथ बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी और अभद्रता मामला गरमा गया है । अब क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने भी बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा, गजभिये द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर विधायक धरना देंगे। विधायक कंपनी के जीएम दफ्तर परिसर में 2 सितंबर को 11 बजे पर धरने पर बैठेंगे। विधायक के पत्र में लिखा कि उपभोक्ताओं की समस्या और उपमहाप्रबंधकों द्वारा की जा रही मनमानी के बारे में बताया। लेकिन किसी भी प्रकार का समाधान नहीं किया गया। उप महाप्रबंधकों द्वारा आम जता के घरों में अनाधिकृत घुसकर, जबरजस्ती मीटर निकालें जा रहे। मीटर की टेंपरिंग करने में बिजली कर्मचारियों को हाथ है। लेकिन आरोप उपभोक्ता पर लगाकर उन्हें 2 लाख रुपए के डोमेस्टिक बिल दे रहे। कंपनी के दो अधिकारियों की गैर कानूनी व अपराधिक गतिविधियों से जनता में अंसतोष फैल रहा है। अनैतिक, अमानवीय, गैरकानूनी, आपराधिक गतिविधियों के कारण 2 सितंबर 11 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा।