राज्य
मेरा मन कांग्रेसी, मेरा तन कांग्रेसी... अगर जान निकले तो हो मेरा कफन भी कांग्रेसी। बार-बार भाजपा में जाने की अटकलों से परेशान मुरैना विधानसभा के कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बातें कहीं। विधायक मावई ने कहा कि कई बार मेरे भाजपा में शामिल होने की अफवाहें उड़ाई गईं उन्होंने कहा कि मेरे पितातुल्य कमल नाथ, दिग्विजय सिंह के सामने मेरे नंबर कम करने के लिए यह अफवाहें उड़ाने वालों में भाजपा से कहीं ज्यादा कांग्रेस के ही नेता हैं। अब दो-तीन दिन से अफवाहें उड़ रही हैं कि मैं दिल्ली में जाकर सिंधिया से मिला हूं, सिंधिया के साथ भोजन किया है। विधायक मावई ने कहा कि यह सरासर गलत बातें हैं।