पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के साथ मंगलवार को ज्योतिश्वर पहुंचे यहां उन्होंने द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती कि 99 जन्म उत्सव समारोह में सम्मिलित होकर मां त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। गौरतलब हो कि जगतगुरु शंकराचार्य की तपोस्थली झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में शंकराचार्य का जन्म उत्सव समारोह आयोजित किया गया है इस बार जगतगुरु शंकराचार्य 99 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं तथा 100 वे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ सांसद नकुल नाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री तरुण भनोट पूर्व विधायक रजनीश सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे जिन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी।