राज्य
देवरी में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों ने विधायक हर्ष यादव के साथ विधायक कार्यालय से पैदल यात्रा कर हाथों में समस्याओं से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां और प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल के पौधे लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सीएल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ज्ञापन में मुख्य रूप से देवरी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग साथ ही आंधी तूफान से क्षेत्र में हुए नुकसान जैसे हजारों घर पानी में ढए गए उनका जल्द ही सर्वे करा कर मुआवजा राशि दिलाई जाए ।