Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Aug-2022

मुरैना में एक कोचिंग सेंटर के बाहर 2 छात्राएं आपस में भिड़ गईं। एक छात्रा ने दूसरी के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद 2 लड़कियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे लात-घूंसे मारे। एक लड़की ने गला पकड़कर दबा दिया। गुस्साई छात्राओं ने लड़की के बैग में पानी डाल दिया, जिससे उसके नोट्स भीग गए। छात्राओं की मारपीट का VIDEO एक ने बना लिया और वायरल कर दिया। VIDEO सामने आने पर पुलिस ने बताया अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। इंदौर में बढ़ती गुंडागर्दी का एक नया वीडियो सामने आया है। यहां सोमवार रात एक बदमाश तलवार लेकर सांची पॉइंट में घुस गया और शराब के लिए 500 रुपए मांगे। दुकानदार के पैसे नहीं देने पर उसने तलवार से हमला कर दिया। संचालक ने जैसे-तैसे उसे बाहर कर दुकान का गेट बंद किया, तो बदमाश ने दुकान में स्टोव पर उबल रही चाय के बर्तन पर तलवार मारते हुए उसे गिरा दिया और अन्य सामान भी तहस-नहस कर दिया। ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे CCTV में कैद हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी गुंडे की तलाश शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के दमोह में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को 108 एंबुलेंस सेवा नहीं मिली। पति ने कई फोन लगाए लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। ऐसे में पत्नी का असहनीय दर्द देखकर पति हाथठेले में उसे लिटाकर 2 km दूर सरकारी अस्पताल पहुंचा। यहां भी उसकी परेशानी कम नहीं हुई। वहां मौजूद स्टाफ ने उसे तीन घंटे बाद आने को कहा। मामला हटा ब्लॉक के रनेह गांव का है। राजधानी भोपाल में करीब 1 हजार पंडालों में प्रथम पूज्य श्रीगणेश विराजेंगे। इन पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना जरूरी है, वरना गणेशोत्सव समितियों को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। बारिश के मद्देनजर पंडाल में वायर भी ठीक हो। दूसरी ओर, पंडाल ऐसी जगह पर न बने जहां ट्रैफिक जाम होता हो। इधर, बुधवार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा।