Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Aug-2022

सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले की समीक्षा बैठक में जमकर उखड़े। सीएम ने जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार, खराब सड़कों, शहरी आवास योजना को लेकर नाराजगी जाहिर की। शिवराज ने कहा कि जो लोग गरीबों से रुपए मांगें, उन्हें सरकारी नौकरी में रहने का कोई हक नहीं है। ऐसे कर्मचारियों की तत्काल सेवा समाप्त करें। हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। मेरे पास कई शिकायतें आई हैं...। उन्होंने - अधिकारियों से काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। नल जल योजना के क्रियान्वयन का सही जवाब नहीं देने पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को फटकार भी लगाई। सीएम ने कहा मुझे सीधा बताओ, जुलाई तक कितना होना था, और कितना काम हुआ है।