Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-May-2022

SDM ने फेंका ठेलेवालों का सामान मध्यप्रदेश के भिंड में एक IAS अफसर की दबंगई सामने आई है। अफसर फिल्मी स्टाइल में गाड़ी से उतरते हैं, फिर बिना कुछ कहे फुटपाथ पर बैठे व्यापारियों और ठेले वालों का सामान फेंकना शुरू कर देते हैं। अफसर का ये अजीब बर्ताव देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस अधिकारी के इस एक्शन को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घटना बुधवार को लहार कस्बे की है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। खरगोन में कांग्रेस विधायकों को खदेड़ा आपसे कुछ नहीं होगा, आप बस 5 रुपए की जहर की पुड़िया ला दो। 1 महीने बाद हमारी याद आ रही है आपको। आप बस घर जलवाओ। ये शब्द थे उन पीड़ितों के जिन्होंने दंगे में अपने घरों को जलते देखा। सब कुछ खो चुके दंगा पीड़ितों से मिलने जब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल खरगोन पहुंचा तो रहवासी भड़क गए। उन्होंने उनकी बात सुनने से इनकार करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद भी शामिल थे। कल आधा MP तरबतर होगा आधा तपेगा मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों में बारिश के आसार हैं। रीवा, सीधी समेत 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। इधर, बाकी जिलों में गर्मी का असर बढ़ गया है। बुधवार को भोपाल, रतलाम, रायसेन, शाजापुर सहित कुछ शहरों की रात गर्म रही। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में फिलहाल गर्मी का असर कम है। हालांकि बारिश के बाद उमस भी बढ़ जाएगी।