MP में रूह कंपा देने वाली घटना मध्यप्रदेश के रायसेन के औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आया है। यहां 10 साल की अंजलि के गले से सरिया आर-पार हाे गया। बच्ची छत से साइकिल चलाते समय नीचे गिरी। नीचे रखा लोहे का सरिया गले के पार हाे गया। बच्ची की हालत देखा परिवार वालों के होश उड़ गए। जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम तत्काल माैके पर पहुंची। सरिया को कटर से कटवाकर प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल के एम्स रेफर कर दिया। हत्या के मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक में दो आदिवासी युवकों की हत्या का मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, पुलिस आदिवासियों की मौत के बाद आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है जबकि प्रदेश सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं इस मामले पर जमकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. महंगाई को एक वैश्विक चैलेंज - धमेंद्र प्रधान इंदौर में कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में नई शिक्षा नीति पर बोलने आए केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने हिंदी भाषा पर भी बात की। कहा भाषाओं को लेकर भ्रम के सवाल पर कहे कि ये भ्रम राजनैतिक है भारत की सभी भाषा महत्वपूर्ण है, आयोजन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान लाउड स्पीकर के सवाल पर बचते नजर आए। उन्होंने महंगाई को एक वैश्विक चैलेंज बताया। रायसेन में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत बुधवार देर रात करीब 4 बजे रायसेन में एक बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक और ऑटो की इस भिड़ंत में 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका भोपाल में इलाज जारी है. डैम में डूबकर चार बच्चों की मौत छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चे डैम में नहाने गए थे। वे यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शव निकलवा लिए हैं। मरने वालों में 3 बच्चे बारह बरियारी और एक बच्चा चौंसरा गावं का है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। चौरई पुलिस थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।