CM शिवराज को लेकर भविष्यवाणी, कांग्रेस बोली-ये तो खुशी की बात कांग्रेस बोली-ये तो खुशी की बात परशुराम जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने परशुराम जन्मोत्सव और अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान परशुराम की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देश का भविष्य भी बता दिया. उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं. ये बहुत बड़े नेता हैं. इन्होंने मध्यप्रदेश को बीमारू से सबसे अच्छा राज्य बना दिया. सीएम शिवराज की प्रसिद्धि ना केवल एमपी बल्कि सभी जगह है. मध्य प्रदेश हर दिशा में आगे बढ़ रहा है.स्वामी अवधेशानंद गिरि के द्वारा सीएम की तारीफ करने और उन्हें भारत का भविष्य बताने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उनका इसारा शिवराज को प्रधानमंत्री बनाने की ओर है. अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश के लोगों को खुशी होगी. वहीं मनोदय की बात पीसी शर्मा ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने की थी. इंदौर में लांच होगी एमपी की स्टार्टअप पॉलिसी मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जो खुद की स्टार्टअप पॉलिसी लांच करने जा रहा है। 13 मई को प्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी प्रधानमंत्री मोदी लांच करेंगे। यह स्टार्टअप पॉलिसी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर से लांच होगी। जहां पर CM शिवराज सिंह चौहान और MSME मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा मौजूद रहेंगे। जबकि PM वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे। हाईकोर्ट का अहम फैसला खारिज की अपील मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम निर्णय में कहा है कि परिवार का एक सदस्य सरकारी नौकरी में हो तो दूसरे किसी सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल सकती। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव की खंडपीठ ने हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व निर्णयों के आधार पर ये फैसला दिया। इसी के साथ कोर्ट ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने का आग्रह करने वाली अपील खारिज कर दी। राजगढ़ में 8 गाय और बछड़ों को रौंदा राजगढ़ के खिलचीपुर के जैतपुरा गांव में बुधवार सुबह 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे पर बैठी 8 गाय और बछड़ों को रौंद दिया। सभी बछड़ों की मौत हो गई। हादसे के समय गांव में लाइट नहीं थी, जिसकी वजह से अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया। सिवनी में मॉब लिंचिंग में 9 आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मंगलवार को हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने गोमांस तस्करी के शक में तीन आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा था। इसमें दो की मौत हो गई थी, वहीं एक युवक गंभीर है। ग्रामीणों ने बजरंग दल से जुड़े लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था।