Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-May-2022

MP ! हाईअलर्ट पर इंदौर मध्यप्रदेश के खरगोन दंगों के 22 दिन बाद कर्फ्यू के बीच ही त्योहार मनाए जा रहे हैं। सोमवार देर शाम को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तय किया कि आज कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। ईद की नमाज घर पर ही होगी। अक्षय तृतीया पर शहर में कहीं सार्वजनिक रूप से शादी भी नहीं हो सकेगी। न ही कहीं परशुराम जयंती की शोभायात्रा निकलेगी। पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर इंदौर में ईद और अक्षय तृतीया को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सोमवार शाम साइबर टीम ने इंटरसेप्ट किए गए मैसेजेस और मिले इनपुट के आधार पर खजराना मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बड़ा गणपति इलाके से निकलने वाली यात्रा को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र खुद सीधे संवाद कर रहे हैं। कमिश्नर मिश्र ने खजराना, आजाद नगर और चंदन नगर में ईद को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार शाम साइबर टीम को मिले इनपुट के बाद खजराना इलाके में विशेष शाखा और जिला विशेष शाखा की टीम एक्टिव हुई है। यहां एक मंदिर के अंदर स्थापित मूर्ति को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज डाला गया था। इसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई है। परशुराम भगवान की सबसे बड़ी प्रतिमा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर राजधानी के प्राचीन गुफा मंदिर में भगवान परशुराम की 21 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में किया। परशुराम भगवान की प्रदेश की यह सबसे बड़ी प्रतिमा है। दबंगों ने घोड़ी नहीं चढ़ने दिया दूल्हा मंदसौर में एक बारात निकलने लगी तो दबंग वहां पहुंच गए और धमकी दी। सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापत ने बताया कि ग्राम बापच्या में जुझार पिता कारूलाल नायक का विवाह था। सोमवार को बारात गांव के पास नवलखा जानी थी। दोपहर में बिनोली का आयोजन था, इसमें दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने के लिए धमकाया गया। परिजनों की शिकायत के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे की बिनोली निकाली गई। पुलिस के मुताबिक इस मामले में गांव के चैन सिंह (32) पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपूत निवासी बापच्या और प्रेम सिंह (30) पिता मोर सिंह सोंधिया राजपूत निवासी बापच्या के खिलाफ शांति भंग की करवाई की गई है। गांव में शांति है। बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बड़ा आरोप मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं बचे हैं इसलिए बीजेपी और आरएसएस दंगे भड़काने और लाउडस्पीकर का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि साल 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।