Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-May-2022

CM शिवराज की पत्नी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, कोर्ट ने सुनाई 'अनोखी' सजा मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह (राहुल भैया) को कोर्ट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह की मान हानी का दोषी पाया है. कोर्ट ने अजय सिंह को मानहानि का दोषी मानते हुए अदालत खत्म होने तक खड़ा रहने की सजा दी। फैसला शनिवार को सुनाया गया। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक अजय सिंह कोर्ट में खड़े रहे। कोर्ट ने उन्हें 10 हजार रुपए का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया। गौरतलब है कि 9 मई 2013 को सागर में जनक्रांति जनसभा को संबोधित करते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साधना सिंह पर कई आपत्तिजनक बयान दिए थे। साधना सिंह और शिवराज सिंह चौहान दंपती का आरोप है कि अजय सिंह ने ये आरोप सिर्फ वोटबैंक को आकर्षित करने के लिए लगाए थे। इसके बाद 4 जून 2013 को खरगौन में भी अजय सिंह ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि CM हाउस में नोट गिनने की मशीन लगी हुई है। शिवराज और उनकी पत्नी ने अजय सिंह के खिलाफ अदालत में एक करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। पहली बार अदालत ने सजा के तौर पर नेता को खड़े रहने का आदेश दिया कोर्ट ने उन्हें मामले में 10 हजार रुपए जुर्माना और आदालत की कार्रवाई खत्म होने तक खड़े रहने की सजा सुनाई. मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी दिग्गद नेता को अदालत ने सजा के तौर पर खड़े रहने का आदेश दिया हो. 9 मई 2013 को सागर में जनक्रांति जनसभा को संबोधित करते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साधना सिंह पर कई आपत्तिजनक बयान दिए थे पिनाहट घाट पर आंधी से उखड़ा फ्लोटिंग ब्रिज मुरैना जिले में रविवार को आई तेज आंधी की वजह से अंबाह के पिनाहट घाट पर बना फ्लोटिंग ब्रिज उखड़ गया। इसकी वजह से चंबल नदी में नाव से यूपी से अंबाह की ओर आने वाले 50 से ज्यादा लोग फंस गए। सभी को देर रात जेसीबी की मदद से निकाल लिया गया। जबलपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या जबलपुर शहर में केंट क्षेत्र के शीला टॉकीज के पास पांच बदमाशों ने रंजिश में 23 वर्षीय युवक को उसके घर से खींच कर निकाला और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। केंट पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शीला टॉकीज के पास रहने वाला रत्नेश उर्फ गोलू रविवार शाम को घर में आराम कर रहा था। उसका क्षेत्र के ही आशु, पप्पू, निखिल, आशीष और साहिल से रंजिश थी। पांचों ने लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में ओले गिरे मध्यप्रदेश में रविवार को दिन में तेज गर्मी पड़ी, तो दोपहर बाद कुछ जिलों में गर्मी से राहत मिली। नर्मदापुरम में तेज बारिश हुई, वहीं सीधी में 6 मिलीमीटर तो राजगढ़ में हल्की बारिश हुई। सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में ओले गिरे।