Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2022

वनकर्मियों पर डंडे और पत्थर से हमले का VIDEO मध्यप्रदेश में एक बार फिर खनन माफिया की गुंडई सामने आई है। अशोकनगर में अवैध खनन कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब वनकर्मियों ने पकड़ा तो माफिया ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने फॉरेस्टकर्मियों को डंडे मारे और उन पर पत्थर फेंके। यही नहीं, विवाद के दौरान रेंजर से राइफल तक छुड़ाने की कोशिश की। हमले में फॉरेस्ट गार्ड का हाथ फ्रैक्चर हुआ है, जबकि 6-7 अन्य कर्मचारियों को चोट आई है।‎ पुलिस जब कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई तो वे बाथरूम का बहाना कर भाग गए। यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स की CM से गुहार यूक्रेन से लौटे इंदौर के मेडिकल स्टूडेंट्स शुक्रवार को एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले। उन्होंने अनुरोध किया कि हमें मप्र के मेडिकल कॉलेजों में कोर्स पूरा करने के लिए एडमिशन दिलाएं। इसके लिए नेशनल मेडिकल कौंसिल (NMC) से विधिवत अनुमति भी दिलवाएं। भोपाल-इंदौर में न्यूनतम पारा भी मारेगा उबाल मध्यप्रदेश की रातें भी अब गर्म होने लगी हैं। प्रदेश में इस सीजन पहली बार रायसेन और जबलपुर में रात का पारा 29 डिग्री के पार 30 डिग्री तक पहुंच गया। रायसेन में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, दतिया में 29.4 और जबलपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर में भी रात का तापमान 28 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। भोपाल और इंदौर में भी रातें अब तपिश वाली होने लगी हैं। रात के तापमान में और बढ़त हो सकती है।