Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Apr-2022

विजयवर्गीय बोले- मैं दिल्ली में मच्छर मार रहा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने एक ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा तंज मारा है. विजयवर्गीय ने दिल्ली में पॉवर कट को लेकर तंज कसा है. विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि मैं दिल्ली में हूँ, यहां पिछले एक घंटे से लाइट नहीं है. खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए हैं. मैं अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं, सुबह स्कोर बताऊंगा! जय हो फ्री बिजली वाली सरकार. कांग्रेस के नेता नरेन्द्र सलूजा ने भी ट्वीट कर कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि सुना था कि भाजपा के तमाम नेता आज दिल्ली में 23 का रोडमैप बनाने गये है लेकिन ये क्या ये तो वहां जाकर मच्छर मार रहे है. नरोत्तम जी आप भी एक दिन पहले गये है, आपने कितने मारे? अब जब तक मामाजी है, आप लोगों को मच्छर ही मारने है. स्कोर आज मामाजी पूछ लेंगे.. BRTS बनी समस्या, उखाड़ कर फेंक दो बुधवार को भोपाल में बने हबीबगंज रेलवे अंडर ब्रिज के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग ने बीआरटीएस (BRTS) को समस्या बताते हुए इसे उखाड़ फेकने की बात कही. वहीं हबीबगंज रेलवे अंडर ब्रिज के नाम को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इसका नाम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री जिस नाम पर सहमती जताएंगे वही नाम रखा जाएगा. किसी हबीब के नाम पर नहीं होगा. कार्यक्रम में निशातपुरा का नाम बदले को लेकर भी बात हुई. MLB कॉलेज के छात्रों के बीच हुई मारपीट ग्वालियर में MLB कॉलेज के छात्रों के बीच हुई मारपीट के बीच कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की दिलेरी का एक वीडियो सामने आया है। MLB कॉलेज के छात्र बीच सड़क पर आपस में भिड़ रहे थे और गोलियां चला रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का यहां से गुजरना हुआ। वे झगड़ रहे छात्रों के बीच पहुंचे और एक युवक से कट्‌टा छीन लिया। इतने में पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को गिरफ्तार किया है। बीच रोड गुंडागर्दी के VIDEO भी सामने आए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर सीनियर्स की करतूतें बताई हैं। उन्होंने अपने साथ हो रहे बुरे बर्ताव की जो दास्तां सुनाई है, वो हैरान कर देने वाली है। जूनियर्स के साथ हो रही रैगिंग की शिकायत उनके पेरेंट्स ने DEO से भी की है।