MP में फिर होगा बड़ा सियासी खेल? BJP-RSS नेताओं से मिले...... मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों जमकर हलचल देखने को मिल रही है. दरअसल, बीजेपी नेत्री संध्या यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यादव समाज के क्रांतिकारियों को याद करने लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, गोविंद मालू और संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित के साथ अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए. लेकिन इस सब के साथ कांग्रेस नेता अरुण यादव भी शामिल हुए. जिससे उनके संघ और बीजेपी नेताओं के साथ नजदीकियां बढाने के दौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता के इस कार्यक्रम में शामिल होने से प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर सियासी कयासबाजी की दौर शुरू हो गया है. अस्पतालों पर 1 करोड़ 57 लाख रुपए का जुर्माना आयुष्मान भारत योजना के तहत अप्रैल 2019 से अब तक मरीजों से ज्यादा रुपए वसूलने, कार्ड होने के बाद भी बिल लेने और अतिरिक्त जांचें करने के मामले में सरकार ने 67 अस्पतालों पर 1 करोड़ 57 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इस अवधि में करीब 3 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान करने के मामले में केंद्र सरकार ने एमपी को 100 में से 86 नंबर दिए हैं, जो देश में सभी राज्यों में सबसे ज्यादा हैं। ‘मध्यप्रदेश ऑटो शो 2022’ का अनौपचारिक शुभारंभ इंदौर सहित प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा आयोजित किया जा रहा प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो 28 अप्रैल से सुपर कॉरिडोर-देपालपुर रोड चौराहे पर आयोजित होगा। पहले दिन ‘मध्यप्रदेश ऑटो शो 2022’ का अनौपचारिक शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। इसमें क्रेता-विक्रेता की बैठक और “ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने’ के विषय पर सेशन होगा। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री औपचारिक शुरुआत करेंगे। शिवम से सीएम शिवराज ने फोन पर की बातचीत खरगोन दंगे में घायल शिवम शुक्ला से मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कॉल पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने शिवम के हालचाल पूछे और जल्द ही स्वस्थ होकर अच्छे से पढ़ाई करने को कहा।