टेंशन में CM शिवराज, सुबह 6.30 बजे लगा दी अधिकारियों की क्लास मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 6.30 बजे सीएम हाउस में पीएचई विभाग की बड़ी बैठक बुलाई. दरअसल सीएम देर रात अपनी विधानसभा नसरुल्लागंज का दौरा कर लौटे थे. इसके बाद सुबह बैठक में प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, पीएस पीएचई मलय श्रीवास्तव, एमडी जल निगम तेजस्वी नायक, भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, ईइनसी पीएचई, सीहोर कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने इस दौरान पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है. आने वाले दिनों में गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और पानी की सुचारू सप्लाई को लेकर निर्देश दिए। छतरपुर में 5 साल के भतीजे का किडनैप छतरपुर में एक शख्स ने 5 लाख रुपए और जमीन के लिए अपने 5 साल के भतीजे को किडनैप कर लिया। वह बच्चे को आइसक्रीम खिलाने के बहाने ले गया था। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। उसके साथ दो आरोपी और थे। पुलिस ने 10 घंटे में बच्चे को छतरपुर से 35 किलोमीटर दूर राजनगर से बरामद कर लिया। कोरोना संक्रमित 77 साल की महिला की मौत जबलपुर में कोरोना संक्रमित 77 साल की महिला की मौत हुई है। महिला रीढ़ की हड्डी, हार्ट, ब्रेन स्टोक, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। कोविड संक्रमित जरूर थी, लेकिन सिम्पटम्स नहीं थे। हार्ट में भी इंफेक्शन नहीं था। ब्रेन स्ट्रोक होने पर परिजन ने उन्हें 18 अप्रैल को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। खरगोन दंगे के बाद लोगों के बीच वैमनस्यता खरगोन दंगे के बाद लोगों के बीच वैमनस्यता और बढ़ गई है। यह शहर से गांव तक जा पहुंची। जिले के कई गांवों में हिंदू संगठन के सदस्य लोगों को सार्वजनिक रूप से एक संकल्प दिला रहे हैं। इसमें उन्हें विधर्मियों (गैर हिंदू) की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदने की शपथ दिलवाई जा रही है। जिले के उबदी, पिपरी और इच्छापुर गांव में इस तरह के आयोजन हो चुके हैं।