Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Apr-2022

चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पुलिस प्रशासन अलर्ट चारधाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर प्रदेश में चल रहे घमासान के बीच अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पुलिस ने सघन पुलिस वेरिफिकेशन अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश में 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस बाहरी व्यक्तियों का वेरिफिकेशन करेगी। जिसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों के साथ मीटिंग कर अपने-अपने जिलों में 10 दिन का सघन वेरिफिकेशन अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड में जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं। अबतक एक हजार हेक्टेयर से अधिक की वन भूमि आग की भेंट चढ़ चुकी है।वन महकमा आज भी भगवान भरोसे ही बैठा है कि बारिश हो और आग शांत हो पाए। इस बीच विपक्ष का आरोप है कि सरकार जंगलो की आग को लेकर गम्भीर नही है और यही वजह है कि जंगल लगातार जल रहे हैं.विपक्ष ने मामले को लेकर केंद्र सरकार से मदद की मांग की है। उधर, भाजपा का कहना है कि जंगलो की आग पर काबू पाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। कांग्रेस को इस पर राजनीति नही करनी चाहिए। उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है जिसके चलते हैं भाजपा प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में 60 से 65% एरिया जंगलों से घिरा हुआ है जो कि जिन्ना अपना सामान्य है साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 70 से 75 ifs अधिकारी है जो कि अपनी तैयारियां गर्मी उसे पहले शुरू नहीं कर पाते साथ में उन्होंने कहा कि होली के बाद से उत्तराखंड में तापमान बढ़ जाता है जिसके चलते जंगलों में आग लगना कोई सामान्य बात है रुड़की नगर निगम में आयोजित बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही जहाँ पार्षदों ने अपने सभी प्रस्तावों को पास कराने की अनुमति दी तो वही मेयर गौरव गोयल के किसी भी प्रस्ताव पर मुहर नही लगने दी और पार्षदों ने जोरदार हंगामा करते हुए बोर्ड की बैठक को बीच मे ही खत्म कर दिया जिसके बाद मेयर ने पार्षदों सहित पूर्व एम एन ए और एस एन ए पर मिलीभगत कर करोड़ो रूपये के घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग रुड़की का विकास नही चाहते और अपनी मनमर्जी से कुछ लोगो को लाभ देने का प्रयास कर रहे है जो वह कतई नही होने देंगे और इसके लिए वह जल्द ही कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे उत्तराखंड राज्य सरकार के एक महीने का कार्यकाल पूरा होने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। हल्द्वानी में आज मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की सरकार का एक महीने का कार्यकाल बेहद निराशाजनक है, और राज्य के विकास के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है, यदि रोड मैप होता राज्य के अंदर बिजली कटौती और पेयजल किल्लत नहीं होती भगवान बदरीनाथ के तेल कलश गाडू घड़ा के दर्शन के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने लोक आस्था का प्रतीक गाडू घड़ा यात्रा का दर्शन कर शहर की खुशहाली के लिए भगवान बद्रीनारायण से प्रार्थना की।उनके नेतृत्व में रेलवे रोड़ के व्यापारियों एवं पार्षदों सहित अपने गंतव्य की और रवानगी के लिए धार्मिक यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन भी किया गया।