अंग्रेजों का डंडा सिस्टम खत्म करना होगा भोपाल दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया. उन्होंने पुलिस को नसीहत दी कि समन्वय की जरूरत है. मैं अकेला कुछ नहीं कर पाऊंगा. सबको मिलकर काम करना होगा और अंग्रेजों के जमाने के डंडा सिस्टम को खत्म करना पड़ेगा. आधुनिक तौर तरीके अपनाने पड़ेंगे. इसलिए पुलिस साइंस को भी बदलना पड़ेगा. उन्होंने पुलिस सिस्टम में बदलाव के लिए कई टिप्स भी दिए SP सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव, आगजनी और हिंसा की घटना के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. उसे कसरावद में पकड़ा गया. पुलिस को 13 दिन बाद ये कामयाबी मिली. आरोपी मोहसिन घटना के बाद से फरार था. शाह के जाने के डेढ़ घंटे के भीतर सफाई कर्मियों ने जंबूरी मैदान कर दिया साफ भोपाल के जंबूरी मैदान में शुक्रवार को हुई अमित शाहकी सभा की कुछ अच्छी तस्वीरें सामने आयी हैं. सभा खत्म होने के महज़ डेढ़ घंटे के भीतर ही भोपाल नगर निगम के सफाई कर्मियों ने जंबूरी मैदान साफ कर दिया. नगर निगम के 750 सफाई योद्धाओं ने मिलकर ये काम किया. मैदान से कचरा उठाने के लिए 22 गाड़ियां भी लगाई गई थीं. शहादत से पहले शहीद शंकर ने की थी पत्नी-बेटे से बात जम्मू के भटिंडी सुंजवां कैंप के पास शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सतना के वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम 6 बजे तक उनके गृह गांव नौगंवा पहुंचेगा. इस सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. सतना जिला प्रशासन ने उनके सम्मान में उमड़ने वाले जनसैलाब को देखते हुए व्यवस्थाएं बनानी शुरू कर दी हैं. घर के पास टेंट लगाए जा रहे हैं. एक हैलीपेड भी बनाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 9 बजे घर के पास खेत में ही होगा. भोपाल में 25 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का अच्छा मौका है। 25 अप्रैल को राजधानी भोपाल में रोजगार मेला लगेगा। इनमें कुल 7 कंपनियां आएंगी और जॉब के लिए युवाओं का चयन करेगी। सैलरी 8 से 25 हजार रुपए होगी। मेला ईदगाह हिल्स स्थित जिला रोजगार ऑफिस कैम्पस में लगेगा। सुबह 10.30 बजे से मेले की शुरुआत होगी, जो शाम तक चलेगा।