मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है। उनकी मुलाकात शनिवार सुबह 11:30 बजे होगी। संभावना है कि शनिवार सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। शिवराज के दिल्ली बुलावे को लेकर कांग्रेस ने तंजा कसा है। कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या मध्यप्रदेश में भी खेला होबे की तैयारी........ जिला अस्पताल से तीन दिन की बच्ची लापता देवास जिला अस्पताल से शुक्रवार को तीन दिन की बच्ची लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा कर दिया। घटना के विरोध में मरीज के रिश्तेदार और पूर्व पार्षद ने अस्पताल पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की। कलेक्टर ने 26 टीमें बनाकर बच्ची को खोजने के लिए कहा है। CCTV में एक महिला और पुरुष कुछ लेकर जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस शक के आधार पर उन्हें तलाश रही है। मुरैना में युवकों ने गोलियां चलाईं मुरैना में शादी समारोह में हर्ष फायर की शिकायत करना दूल्हे के पिता को भारी पड़ गया और उन्हें पूरी रात सलाखों के पीछे गुजारना पड़ी। दरअसल शादी में डीजे की धुन पर नाचते हुए हर्ष फायर कर रहे दो युवकों को जब दूल्हे के पिता ने रोका तो वे उल्टा उन्हीं से झगड़ लिए। इसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस बुलाई तो आरोपियों ने दूल्हे के पिता पर ही पांच तोले की सोने की चेन लूट का आरोप लगा दिया। जिसके बाद पुलिस दूल्हे के पिता को थाने ले गई और उन्हें लॉकअप में बंद रखा।