भोपाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी CAPT में आयोजित 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भोपाल में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। अमित शाह ने कहा कि अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, अब नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना है, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा। CAPT जैसी मीटिंग्स के जरिए कुछ राज्य मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं। एक जैसे अपराध के लिए समान नीति बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि देशभर के सामने ड्रग्स, हवाला, साइबर फ्रॉड, जैसी कई चुनौतियां हैं, इन चैलेंज्स पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। इस अवसर पर CM शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मजूद थे।