MP की राजधानी Bhopal में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर Police केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहेंगे। उनके जंबूरी मैदान, भाजपा कार्यालय समेत पांच जगहों पर कार्यक्रम हैं। अमित शाह के दौरे के दौरान कई मार्गों को परिवर्तित किया गया है.कार्यक्रम के दौरान जम्बूरी मैदान के सामने की रोड तक वाहनों का आवागमन शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बंद रहेगा. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई हैं , तीन हजार जवान रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर नजर रखेंगे। एमपी में मुस्लिम युवक की मौत, आरोपी अरेस्ट खरगोन शहर में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई । वही शहर के आनंद नगर में पथराव में इबरेश खान की मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से दो को गिरफ्तार किया है। इबरेश के परिजन ने भी आरोपियों की शिनाख्त की है। आरोपियों ने भी गुनाह कबूल किया है। मामले में दिलीप गांगले, अजय सोलंकी, अजय कर्मा, दीपक प्रधान और संदीप आरोपी हैं। इनमें से दो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है। रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भोपाल में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेंट्रल गुड्स एंड सेल्स टैक्स (CGST) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Cental Excise) के दो अधिकारी 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में अधीक्षक (Superintendent) अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में की गई है. कई शहरों में 48 घंटे के दौरान हल्की बारिश प्रदेश के कई शहरों में 48 घंटे के दौरान हल्की बारिश हुई है। बादल, बारिश ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिए हैं। आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक आज शाम तक इंदौर, भोपाल समेत 14 शहरों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। सिंगरौली, नर्मदापुरम और सीहोर में तेज पानी गिर सकता है।