Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Apr-2022

पार्षद की हत्या के लिए दी थी सुपारी पुलिस ने आरोपियों को दबोचा ऑटो में लाउडस्पीकर लगाकर शराब का प्रचार लोधीखेड़ा पुलिस ने दर्ज की मामला आरटीओ ने किया बसों का अधिग्रहण भोपाल के जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्यक्रम के लिए जाएगी बसे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने ली व्यापारियों की बैठक सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर दिए सुझाव जुन्नारदेव में सड़क हादसे के दौरान ड्राइवर की मौत छिंदवाड़ा जिले में शराब का प्रचार ऑटो में लाउडस्पीकर लगाकर किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत देखने को मिला। जहां पर शराब का नया ठेका दिए जाने के बाद ठेकेदार के प्रतिनिधियों द्वारा ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर शराब की कीमत जनता को बताई जा रही है। इतना ही नहीं इसके साथ एक स्लोगन भी चल रहा है। जिसमें इस बात का उल्लेख किया जा रहा है कि महाराष्ट्र से सस्ता पेट्रोल के बाद अब महाराष्ट्र से सस्ती शराब लीजिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन यह ऑटो वाहन लोधीखेड़ा क्षेत्र में सड़कों पर प्रचार करता नजर आया था। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही भी की है। लेकिन शराब के लिए प्रचार वाहन चलना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के द्वारा शहर के व्यापारियों की बैठक ली गई। इस बैठक में सर्राफा व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, किराना व्यापारी संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में इस बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें एसडीएम अतुल सिंह एडिशनल एसपी संजीव कुमार उईके, सीएसपी मोती लाल कुशवाहा सहित समस्त व्यापारिक संगठन के लोग मौजूद थे। बैठक में सीसीटीवी लगाने, शहर के मुख्य बाजारों को अतिक्रमण मुक्त रखने, दुकान में कार्यरत स्टाफ की आइडेंटी रखने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड,चौड़ाबाबा मंदिर और मालधक्का क्षेत्र में जनसंपर्क किया। और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं राज्य की शिवराज सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर प्रदान की। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष रोहित पोफली और अंकुर शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई। इस बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जबकि राजस्व संबंधित लंबित प्रकरणों का निपटारा भी जल्द किए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। भोपाल जंबूरी मैदान में आगामी समय में वन विभाग के तेंदूपत्ता संग्रहण अधिनियम कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लाभार्थियों के लिए बसों का अधिग्रहण चल रहा है। इसी क्रम में आरटीओ निशा चौहान द्वारा जिले में 30 बसों को अधिग्रहित किया गया है। बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की हड़ताल जारी है हड़ताल के 43 वे दिन भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी मांगों को लेकर जेल बगीचे में धरने पर बैठी हुई है। उनका कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक धरना जारी रहेगा। परासिया के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौपकर कोयलांचल में कोयला चोरी रोकी जाने की मांग की है। पूर्व विधायक का आरोप है कि डब्ल्यूसीएल के द्वारा जिस ठेकेदार को खंडवा में कोयला सप्लाई का काम दिया गया है। उस ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन डस्ट मिलाकर कोयले की महाराष्ट्र में अवैध तस्करी की जा रही है। उन्होंने इस मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। गर्मी के मौसम में बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने पुलिस लाइन में समर कैंप लगा हुआ है। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को वॉलीबॉल और फुटबॉल के गुर सिखाए जा रहे है। बता दे कि कोरोना के कारण बीते 2 सालों से जिले में बच्चों की खेलकूद गतिविधियां लगभग बंद थी। कहीं भी समर कैंप का आयोजन नहीं हुआ था। अब कोरोना से राहत मिलने के बाद एक बार फिर बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित किया गया है।