Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Apr-2022

कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया|इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे| विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने कहा विधानसभा सत्र को लेकर हमारी तैयारियां चल रही है साथ ही उन्होंने कहा 2017 में गैरसैंण पहुंची थी पिछले 5 सालों में गैरसैंण में काफी कार्य हुआ है विधानसभा अध्यक्ष ने कहा खाने से लेकर रहने तक की सुविधाओं में काफी परिवर्तन देखने को मिला है जो हमारे कर्मचारी गैरसैंण में पहुंचे वहां पर उनको सारी सुविधाएं मिल सके इसको लेकर हमारी तैयारियां चल रही है ... आपको बता दें विधानसभा अध्यक्ष की मुख्यमंत्री से 23 तारीख को मुलाकात होनी है विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होनी है। विधानसभा भवन में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक ली बैठक में राशन कार्ड धारकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा राशन विक्रेता की भाड़े की समस्या का निस्तारण को लेकर भी विभागीय अधिकारी सचिवों को निर्देश दे दिए गए हैं सस्ता गल्ला केंद्रों में फोर्टीफाइड नमक भी धारकों को उपलब्ध कराया जाएगा इसके निर्देश भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं साथ ही इसका प्रस्ताव भी तैयार किया जाए ग्रामीण महिलाओं को मुक्त सिलेंडर की उपलब्धता कैसे कराई जाए इसको लेकर भी चर्चा हुई हरिद्वार के बहादराबाद में स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का आज 9वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह मुख्य अतिथय में अयोजित किया गया राज्यपाल द्वारा संस्कृत विश्वविद्यालयके दीक्षांत समारोह में 5630 छात्र छात्राओं को स्नातक और परास्नातक की उपाधिया व 13 छात्रों को पीएचडी और 29 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। अवैध निर्माणों पर भले ही एचआरडीए का चाबुक तेज़ी से चल रहा हो लेकिन शहर के कुछ अवैध निर्माणों पर एचआरडीए खूब मेहरबान है। एक तरफ ध्वस्तीकरण, सील की कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माणों से मुँह फेर लिया गया, एचआरडीए की दोहरी नीति क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम जसपुर नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआडाबरा मैं बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक बी डी तिवारी एवम उपनिदेशक कमला बड़वाल व सीईओ आर सी तिवारी का खंड शिक्षा अधिकारी जसपुर अनिल कुमार उप खंड शिक्षा अधिकारी आसाराम चौधरी विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएम लाल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित त्यागी मैं विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं ने फूल मालाएं व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया