एवरेस्ट पर चढ़ा इंदौर का 7 साल का दिव्यांग इंदौर के अवनीश ने 7 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर डाली। अवनीश ऐसा करने वाला दुनिया का पहला बच्चा बन गया है। वह 18 हजार 200 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और तिरंगा फहराया। अवनीश डाउंस सिंड्रोम से ग्रसित है। अवनीश, पिता आदित्य तिवारी के साथ 14 अप्रैल को एवरेस्ट यात्रा पर निकला था। 19 अप्रैल को वो शिखर पर पहुंचा। वे दोनों 23 अप्रैल को इंदौर लौटेंगे। BJP नेताओं को दिग्विजय सिंह की चेतावनी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एडिटेड VIDEO अपलोड करने वाले BJP नेताओं पर FIR कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि देश में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इसी तरह आधे-अधूरे VIDEO चलाकर BJP नेता कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करते हैं। अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ फैलाने का काम करते हैं। लेकिन, अब झूठ फैलाने वाले तमाम भाजपा नेता और समर्थकों के खिलाफ कांग्रेस पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। MP में बुलडोजर पर रोक नहीं एमपी में माफियाओं पर बुलडोजर चलता रहेगा। प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई को लोगों के मौलिक अधिकारों के हनन और डर का माहौल पैदा होने की दलीलों के साथ लगाई गई जनहित याचिका को आज चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस पीके कौरव की डिवीजन बेंच ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता न तो पीड़ित है और न ही पीड़ितों से उसका कोई सीधा संबंध है।