Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Apr-2022

MP में होगी बारिश! मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में अगले 2 - 3 दिन गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 21 अप्रैल को पश्चिमी और 22 अप्रैल को पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार है। 23 अप्रैल से झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। उमस का असर भी बढ़ेगा। उत्तर-पश्चिम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्यप्रदेश के पश्चिमी-पूर्वी हिस्से में एक सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस वजह से दो दिन पश्चिमी और एक दिन पूर्वी हिस्से में बारिश होगी। बंदरों का कोहराम आने जाने वालों पर किया हमला नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा के तहसील कार्यालय में बंदर के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। इससे यहां एक अजीबो गरीब स्थिति बन गई। बच्चे की मौत के बाद यहां बंदरों का झुंड पहुंच गया। बंदरों ने तहसील कार्यालय में घंटों उत्पात मचाया। वे यहां आने वाले लोगों को मारने के लिए दौड़ रहे थे। कई घंटों खींचतान के बाद बंदर के बच्चे के शव को रास्ते से हटाया जा सका। मारपीट की रिपोर्ट लिखाई, तो की सामूहिक पिटाई भोपाल के कमला नगर इलाके में आदिवासी युवक के साथ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन यादव ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इसकी थाने में FIR कराकर युवक घर पहुंचा। यह बात जैसे ही अर्जुन को पता लगी, वह 8-10 लड़कों के साथ युवक के घर पहुंच गया। युवक को घर से बाहर निकाल कर सभी ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है।