राज्य
दक्षिण लामता सामान्य के अंतर्गत ग्राम चाचेरी के भाग 2 बीट क्रमांक 1383 से अवैध सागौन प्रजाति के 11 नग लठ्ठे को पिकअप वाहन से परिहन करने की सूचना वन विभाग को मुखबिर के द्वारा दी गई। सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत सहित अन्य वन कर्मीयो के सहयोग से घटना स्थल पर पहुचकर लठ्ठे को जप्त कर आरोपी पुलिस आरक्षक शैलेन्द्र सिंह राजपूत, विजय धुवारे, खिनेश्वर पटले को आरोपी बनाया गया जिन्हे मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया है। हलाकि इस मामले में दो मोटरसाईकिल को भी जप्त किया गया है जिसमें एक मोटरसाईकिल पुलिस आरक्षक पुलिस लाईन बालाघाट की है।