राज्य
दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) के साथ हुई बैठक के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस 2023 के लिए प्रसांत किशोर (PK) की मदद लेगी. हालांकि इस संबंध में अभी कांग्रेस की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी का एक आदर्श संगठन है. हमारी सरकार लगातार जनता के बीच बनी हुई है. गरीबों के कल्याण में एक-एक दिन काम कर रही है. हमारे मुख्यमंत्री 365 दिन सक्रिय रहते हैं. यहां पर कोई पीके आए या खाकर आए हमें कोई चिंता नहीं है. मध्य प्रदेश आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ेगा.