शराब को रोके बुलडोजर से ज्यादा समर्थन मिलेगा मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर चला रही है. हालांकि अब सरकार की इस कार्रवाई से पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता नाराज दिखाई दे रहे हैं. दरअसल पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मध्य प्रदेश को यदि उत्तर प्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव-गांव में बिक रही शराब को रोके बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा, ज्यादा वोट मिलेंगे.' गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में नई आबकारी नीति लागू की है. जिसके तहत शराब की कीमतों में कमी की गई है. इसके साथ ही कई शहरों की सुपर मार्केट में भी शराब की खुदरा बिक्री को मंजूरी दी गई है. 22 अप्रैल को वनोपज तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन भोपाल के जंबूरी मैदान में 22 अप्रैल को वनोपज तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन होगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। शाह के इस मेगा इवेंट में हेलीपेड से मंच के बीच करीब 50 बड़े कटआउट लगाए जाएंगे, जो PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री शाह और CM शिवराज सिंह चौहान के होंगे। कटआउट की ऊंचाई 20 से 25 फीट है। बाकी नेताओं के कटआउट मंच के आसपास नहीं लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी का एक आदर्श संगठन मध्य प्रदेश में कांग्रेस 2023 के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की मदद लेगी. हालांकि इस संबंध में अभी कांग्रेस की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी का एक आदर्श संगठन है.उन्होंने कहा कि यहां पर कोई पीके आए या खाकर आए हमें कोई चिंता नहीं है. मध्य प्रदेश आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ेगा. 10 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट खरगोन हिंसा के बाद 20 अप्रैल बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी। छूट के दौरान शहरी क्षेत्र में स्थित बैंक और पोस्ट आफिस भी खुलेंगे। ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष विदिशा के माधवगंज में सब्जी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। विवाद में हथियार भी चले। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, करीब 7 लोग घायल बताए गए हैं। मृतक अपने गांव से सब्जी लेकर विदिशा बेचने आता था।