Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Apr-2022

मंगलवार को नगर परिषद लांजी में एक बार फिर रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही की गई जिसमें लोक निर्माण शाखा प्रभारी उपयंत्री संजय प्रकाश शर्मा को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के उपयंत्री संजय प्रकाश शर्मा ने लांजी के वार्ड क्रमांक 02 में बनाए गए वाचनालय के कार्य के बदले ठेकेदार अशोक चौधरी से 25 हजार रूपयो की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से पहले 5 हजार रूपए देने के बाद बिल भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ होने की बात उपयंत्री ने कही, जिस पर ठेकेदार चौधरी द्वारा पहले 1500 रूपये नगद दिए थे उसके बाद मंगलवार को 3500 रूपये दिए जाने के दौरान लोकायुक्त डीएसपी जे.पी. वर्मा के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर उपयंत्री संजय प्रकाश शर्मा को रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। लोकायुक्त टीम द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।