मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न राजकीय विद्यालयों में कराए कार्यों का लोकार्पण उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने बांसखेड़ा इंटर कॉलेज में पहुंचकर बेहल पेपर मिल्स द्वारा काशीपुर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में कराए कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पूर्व गन्ना मंत्रा सुरेश राणा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भी मौजूद रहे। निर्धरित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अपने विशेष हेलीकॉप्टर से अलीगंज रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के प्रांगण में बनाए हेलीपैड पर उतरे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश में चार धाम यात्रा को लेकर सरकार से लेकर आम जनता की तैयारियों में जुटा हुआ है होटल संचालक जहा होटलों को चमकाने में लगे है तो वही प्रसासनिक अमला ट्रैफिक से लेकर तमाम व्यवस्थाओ में जुटाने की तमाम कोसिसो में लगा हुआ है ।तो वही श्रीनगर के कुछ युवा श्रीनगर को साफ सुथरा रखने के लिए जगह जगह जाकर कूड़ा उठाने का काम कर रहे है उन्होंने अपने को एक नाम भी दिया है ये सभी युवा खुद को सोल्जर ऑफ इन्वायरमेंट के नाम से बुलाते हैं। पर्यटन गाँव बंगलो की कांडी में एक अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें हिमालयन सहासिक संस्थान कैंपटी में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आपदा परियोजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जिले के 25 सदस्य व दिल्ली की नेत्रहीन युवतियों द्वारा पर्यटन गाँव बंगलो की कांडी में एक क्रिकेट मैच खेला गया.. जिसमें नेत्रहीन युवतियों ने विशेष रूप से एक नया आयाम दिखाया है कि किस प्रकार से कोई भी व्यक्ति सब काम कर सकता है और उसके सामने उसका अंधापन या अन्य किसी प्रकार की कमजोरी कोई अपवाद का कारण नहीं हो सकती है हर व्यक्ति साहस और धैर्य के साथ काम करेगा तो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि निगम के तमाम वार्डो को हाईमास्ट लाइट के जरिए जगमगाया जायेगा। शहर के तमाम प्रमुख मार्गों में पथ प्रकाश व्यवस्था सुद्रढ़ बनाने के बाद अब तेजी के साथ वार्डो का अंधेरा दूर करने की कवायद की जा रही है। उत्तराखंड के नए नेता प्रतिपक्ष के रूप में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में यशपाल आर्य ने विधानसभा में कार्यभार संभाला। इस दौरान कांग्रेस के 19 में से 11 विधायक नदारद रहे। प्रदेश भाजपा संगठन स्तर पर कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली में हाईकमान के साथ हुई बैठक में पार्टी संगठन के अंदर कई बदलाव को लेकर मंथन हुआ है। पार्टी स्तर पर बदलाव करने को लेकर मंथन चल रहा है। खासतौर पर भाजपा प्रदेश में संगठन स्तर पर जिलों की बढ़ोत्तरी करने पर मंथन कर रही है। वर्तमान में पार्टी के अंदर संगठनात्मक स्तर पर 14 जिले हैं, जिसको बढ़ाया जा सकता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन देशभर के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी में किया जाता है। राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और विभागीय अधिकारियों किया। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बच्चों को elbandazole की दवा पिलाकर की इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की है