Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Apr-2022

MP में दंगे के दिन से गुम युवक की मौत, कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील निरस्त खरगोन में सोमवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील निरस्त कर दी गई है। सोमवार को होने वाली शांति समिति की बैठक भी निरस्त कर दी गई। वहीं, दंगे के दिन से गुम 28 बर्षीय इब्रेश उर्फ सद्दाम खान की मौत हो गई है। जलेबी चौक की 7 दुकानें आग से धधक उठी खंडवा में सोमवार तड़के जलेबी चौक की 7 दुकानें आग से धधक उठी। मौके पर आए एसपी विवेकसिंह ने कहा- ये जांच का विषय है कि आग किन कारणों से लगी है। जिन दुकानों में आग लगी है, उनके मालिक हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के है। आग सुबह 5 बजे के करीब लगी है। तत्काल पुलिस टीमें रवाना हो गई थी। इस समय भी मौके पर फोर्स तैनात है। मुख्यमंत्री रविवार को विदिशा पुहंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ रविवार को विदिशा पुहंचे। वे दुर्गानगर स्थित जिला पंचायत सदस्य कैलाश रघुवंशी के घर शादी में शामिल हुए । सीएम ने डॉ. शालिनी रघुवंशी और डॉ. प्रशांत रघुवंशी को नया जीवन शुरू करने का आशीर्वाद दिया। इसके पहले सीएम पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भाई के घर हो रही शादी में भी पहुंचे। भाजपा विधायक विधायक का हैरान करने वाला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) की पिपरिया सीट से भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हैरान करने वाले करतब दिखा रहे हैं। वीडियो में भाजपा विधायक तलवार और बाना चलाते दिख रहे हैं। 57 साल के विधायक ठाकुरदास ने ये करतब हाल ही में हनुमान जयंती और इससे पहले रामनवमी की शोभायात्रा में दिखाए।