CM पुष्कर सिंह धामी राज्य हित में लगातार कर रहे हैं काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तराखंड राज्य के हित में फैसले कर रहे हैं मुख्यमंत्री का कहना है प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। जिसमें हर एक प्रदेशवासी को अपना योगदान देना होगा हमारी सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं उनको पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लेकर एक ड्राफ़्ट तैयार किया जाएगा, उसके लिए जल्द कमेटी गठित होगी। तराई पूर्वी वन प्रभाग डोली रेंज लालकुआं की टीम ने पिछले 3 महीनों अवैध लकड़ी तस्करों एवं खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर उनसे भारी जुर्माना वसूल किया है। जिससे वन तस्करों एवं खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने वाले विधायकों में एक नाम और जुड़ गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिनों रुद्रप्रयाग में आयोजित वैशाखी मेले के कार्यक्रम में प्रतिभाग के दौरान क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी द्वारा अपनी सीट छोड़कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने का आग्रह किया गया। उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट को स्वच्छ और स्वस्थ बनाये जाने का जिम्मा ग्राफिक एरा ने लिया है, जिसमें ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट मारखम ग्रांट के पांच गांव के लोगों को स्वछता व स्वास्थ के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही किसानों को भी आधुनिक खेती व जैविक खेती के प्रति जागरूक करेंगें। इससे किसानों की फशलों की पैदावार अच्छी होगी, जिससे इन किसानों की आमदनी भी बढ़ सकेगी। ओर ग्रामीण अपने आपको सुदृढ कर सकेंगे। लालकुआ में बीती रात 9 बजकर 55 मिनट में हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बेखोफ बदमाशों द्वारा लुटे जाने का मामला प्र काश में आया है हालांकि मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है किंतु जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है उससे प्रतीत हो रहा है कि वारदात को अंजाम देने आए लोग लूट के इरादे से ही आये होंगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी अनियमितता के आरोप लगाए हैं। बेरोजगार बेरोजगार संघ का कहना है कि परीक्षा के दौरान कई सही प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया है, जबकि कई गलत प्रशन को सही मान लिया गया है । इस से लाखों योग्य उम्मीदवार चयनित होने से वंचित ररह गए। इसके साथ ही बेरोजगार संघ ने कहा कि यूकेपीसीएस द्वारा दो लाख से अधिक आवेदन वाली परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित किया कराया गया है पिछले 1 माह से पेयजल की आपूर्ति ना होने से परेशान 12 कैंची रोड के निवासियों ने उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्रवासी उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए तथा उस स्थान के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों का कहना था कि पिछले 1 माह से पानी की आपूर्ति बंद है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है