5 साल के बच्चे को कार ने रौंदा भोपाल में दिलदहला देने वाले हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। घटना भोपाल स्थित विधानसभा भवन के मेन एंट्रेंस के सामने हुई। जहां 5 साल के बच्चे को कार ने रौंद दिया। बेटा अपनी मां की उंगली पकड़कर रोड क्रॉस कर रहा था। तभी हाई स्पीड कार ने पहले उसे टक्कर मारी, इसके बाद ड्राइवर ने उसके ऊपर कार चढ़ा दी। चश्मदीदों के मुताबिक बच्चा कार में फंस गया। करीब 30 फीट तक सड़क पर घिसटने के बाद वह कार से अलग हुआ। 5 साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला विदिशा में 5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। वह घर के बाहर बच्चों के साथ निकली थी। गली से दौड़कर गुजर ही रही थी कि कुत्ता उस पर टूट पड़ा। बच्ची का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RSS की अखिल भारतीय चिंतन बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह की दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन बैठक आज से भोपाल में शुरू हो गई है। इसमें RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे नन्दकुमार शामिल हुए। "हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान' विषय पर मंथन करने बुलाई गई ‘हिन्दुत्व का मूल विचार’ विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ चिंतक व विचारक रंगा हरि ने हिन्दुत्व के तात्पर्य, इतिहास, विधिक और राजनैतिक व्यखाएँ तथा हिन्दुत्व की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए उस पर संघ के विचार बताए। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व गतिशील है, स्थितिशील नहीं।