Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Apr-2022

MP में अलर्ट! भारी पुलिस बल तैनात खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद हनुमान जयंती पर सरकार सतर्क हो गई है। पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सुधीर सक्सेना ने अलर्ट जारी करते हुए निगरानी की कमान खुद संभाल ली है। वहीं मैदानी अधिकारियों से पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। प्रदेश के विभिन्न् शहरों में जिन संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा निकाली जाएगी, उन पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। दो दिन पहले ही डीजीपी ने त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की है। खरगोन में धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे खरगोन में आज फिर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। वही धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन छतरपुर में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो में जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जी ने इस साल के बजट में मध्यप्रदेश को 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन दिया है। भिंड में व्यापार मेला का शुभारंभ भिंड में व्यापार मेला का शुभारंभ पर राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास ने काव्य पाठ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भिंड, भिंडी ऋषि की तपोभूमि है। भिंडी ऋषि का संबंध राम से था। उन्होंने इसी समय कटाक्ष करते हुए कहा कि ना भिंडी ऋषि होते न राम होते। कुमार विश्वास मंच से बोले- हे, भाजपा वालों आपकी कहानी यहीं से शुरू होती है।