Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Apr-2022

MP में 22 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम, Bhopal आएंगे अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वे जंबूरी मैदान में होने वाले वनोपज समिति तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में शामिल होंगे। जंबूरी मैदान के ठीक सामने पांच हेलीपेड में से किसी एक में शाह का हेलिकॉप्टर लैंड होगा। जंबूरी मैदान में एक लाख से अधिक लोगों के हिसाब से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश में फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत प्रदेश में फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत है। सूखी गर्म हवाएं कमजोर होने से कई शहरों में रात के पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इंदौर में स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय को पीटा इंदौर में स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय को तीन युवकों ने पत्थर, पाइप और बेल्ट से जमकर पीटा। पीड़ित 56 दुकान पर पार्सल के लिए बाहर इंतजार कर रहा था। तभी वहां पहले से एक अन्य कंपनी के डिलीवरी बॉय से विवाद कर रहे युवकों ने उसे भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित डिलीवरी बॉय के सिर में 8 टांके लगे हैं। वहीं उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है।