Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Apr-2022

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बिस्सू मेले में प्रतिभाग किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में पहुंचे। यहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने यहां सोमेश्वर देवता का आशीर्वाद लेने के साथ ही यहां आयोजित बिस्सू मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने स्थानीय जनता को बिस्सू मेले की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेले के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश के विकास, चार धाम यात्रा,पर्यटन से रोजगार के अवसर आदि को लेकर बातें कही। उन्होंने मोरी ब्लॉक की सड़कों के निर्माण और उन्हें दुरुस्त करने की भी बात कही। गुड फ्राइडे पर ईसाई समुदाय ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बारे में बताया इस अवसर पर मैथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की बताते चलें कि ईसाई समुदाय के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है आज ही के दिन प्रभु यीशु मसीह को सूली पर लटकाया गया था और तीसरे दिन वे फिर जी उठे थे चंडी चौदस के अवसर पर सिद्धपीठ मां चंडी देवी के दर्शनों को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. आज चंडी चौदस का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने घर में तैयार प्रसाद का भोग मां चंडी का लगाया. चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी महाराज जी ने बताया कि नवरात्रों में मां के नौ स्वरूप मां भगवती चंडी देवी से मिलने आती हैं. चंडी चौदस पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद सभी देविया अपने स्थान लौट जाती हैं. जो मा चंडी देवी के मंदिर में नियमित रूप से पूजा पाठ और व्रत का पालन करते हैं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून मैं आयोजित पत्रकार वार्ता मैं कहा की सामाजिक न्याय के पथ पर चलकर भाजपा अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़े वर्गो को समुन्नत बनाने का कार्य कर रही है। यह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का महत्वाकांक्षी स्वप्न था, वे समाज के पिछड़े वर्ग को जो आर्थिक, सामाजिक तथा राजनेतिक दृष्टि से बहुत पीछे था उसे आगे लाना चाहते थे ताकि वो समाज की मुख्य धारा मैं आकर समाज के लिए उपयोगी बन सके और अपना जीवन स्तर सुधार सकें। वनो में बढ़ती आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मसूरी वन प्रभाग द्वारा फायर ड्रिल किया गया जिसमें सड़कों और अन्य स्थानों पर सफाई की गई तथा पेड़ों से गिरे पत्तों को एकत्रित कर उन्हें सावधानी पूर्वक जलाया गया डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कयी स्थानों पर फायर ड्रिल किया और लोगों को वनाग्नि की रोकथाम के लिए जागरूक किया केंद्र सरकार द्वारा एक मुहिम चलाई गई है, जिसमें कैम्प के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सभी जांचे निशुल्क कराई जाएंगी, साथ ही कैंप में सभी विभागों के अधिकारी जन समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका समाधान करेंगे। इसी कड़ी में डोईवाला तहसील अंतर्गत भी आगामी 20 अप्रैल को एक विशेष निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन ने शुरू कर दी है।