दंगो के वीडियो ने खोली शिव"राज" की पोल MP: दंगो के CCTV वीडियो ने खोली शिव"राज" की पोल मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी को भड़के दंगे के चार दिन बाद CCTV फुटेज सामने आए हैं। इनमें साफ नजर आ रहा है कि दंगाइयों ने शहर में किस तरह उत्पात मचाया। वहीं, हालात बिगड़ने के हिसाब से पुलिस-प्रशासन की कोई तैयारी नहीं थी। वीडियो में दिख रहा है कि जब दंगाइयों की भीड़ मंदिर से लेकर घरों को निशाना बना रही थी, तब उनके बीच केवल एक पुलिसकर्मी तैनात था। वह अकेला ही लाठी के सहारे नकाबपोश दंगाइयों को रोकने की कोशिश में जुटा रहा, लेकिन बड़ी भीड़ के आगे उसकी कोशिश नाकाम साबित हुई। खरगोन में कर्फ्यू में दी छूट मध्यप्रदेश के खरगोन में शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिर कर्फ्यू में छूट दी गई । दुकानों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर 5 या इससे ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। खरगोन हिंसा पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि खरगोन में हिंसा संयोग नहीं, प्रयोग है। उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम आबादी से नहीं, बल्कि ऐसी कट्टरपंथी सोच से नफरत है, जो 1947 की आजादी के बाद देश को बांट रही है। 1947 में देश बंट गया, जिनको जाना था, वे चले गए। हम पाकिस्तान तो नहीं जा सकते, लेकिन क्या रामनवमी के जुलूस लिए ओवैसी से पूछेंगे कि कौन सी गली किसके लिए बनी है। वे लोग तय कर रहे हैं कि रामनवमी का जुलूस कहां से निकलेगा। हिंदुस्तान को गली-मोहल्ला में नहीं बंटने देंगे। केंद्रीय मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर खंडवा आए थे। गुरुवार को उन्होंने रविंद्र भवन में भाजपा नेताओं की सभा को संबोधित किया। अब कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर बवाल खरगोन दंगे को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर मचे बवाल के बाद अब बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर भी राजनीति गर्मा गई है। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। कैलाश विजयवर्गीय के इस पोस्ट पर दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि 'कैलाश जी आपने जो वीडियो डाला है, वह ख़रगोन का नहीं है। जिस भाषा का उपयोग आपने किया है। वह भड़काने वाली है।