भोपाल में जहां जताई बेचैनी, वहीं से निकलेगा जुलूस भोपाल में हनुमान जयंती (16 अप्रैल) पर पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा से जुलूस निकालने की अनुमति पुलिस ने दे दी है। बुधवार को शहर काजी ने कहा था कि हिंदू संगठन इन इलाकों से जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहे हैं। यह इलाके संकरे और संवेदनशील हैं, जिससे वर्ग विशेष में भय व बेचैनी का माहौल है। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। बता दें कि बुधवार को खरगोन दंगे को लेकर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। थाने में भीषण आग इंदौर के लसूड़िया थाना परिसर में बुधवार देर रात 1 बजे भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते जब्ती के वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि तीन कार सहित करीब 50 वाहन जल गए। हवालात में अलग-अलग मामलों के 6 बंदी थे। इनको दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बंदूक की नोक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए माफिया मुरैना में खनन माफिया और उसके गुर्गे वन विभाग की टीम के कब्जे से अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। ट्रॉली में अवैध खनन के खंडे (पत्थर) भरे थे। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बेबस खड़े होकर देखते रहे। डिप्टी रेंजर केशव शर्मा और टीम जब बानमोर थाने पहुंची तो थानेदार ने कहा- इलाके में जाने से पहले पूछना चाहिए था। हमारी इजाजत क्यों नहीं ली, रिपोर्ट नहीं लिखेंगे। अगले चार दिन हीट वेव से राहत मध्यप्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। कई शहरों में दिन-रात के पारे में थोड़ी गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो प्रदेश में अगले कुछ दिन तक पारे में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। हीट वेव भी नहीं चलेगी। इससे लोगों को गर्मी से फिलहाल हल्की राहत मिलेगी।