MP दंगो में कालीचरण की एंट्री अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले और महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज ने मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर विवादित बयान दिया है। खरगोन में हुई घटना को लेकर कालीचरण महाराज ने देश के प्रत्येक प्रांत में कट्टर हिंदुवादी सरकार की जरुरत बताते हुए कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक अपने ही देश में हिंदुओं पर अत्याचार होते रहेंगे। कालीचरण महाराज ने इंदौर में पिछले दिनों तलवार और हंसिया लहराने के मामले में घेरने पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। खरगोन दंगे का एक और वीडियो खरगोन दंगे का एक और VIDEO सामने आया है। इसमें पुलिस के सामने दंगाई पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही पुलिस उन्हें लाठी से खदेड़ रही है। दंगाइयों पर पुलिस आंसू गैस के गोले दागते हुए भी नजर आ रही है। जवाब में घरों से कांच की बोतलें फेंकी जा रही हैं। VIDEO शहर के सहकार नगर का बताया जा रहा है। सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप खरगोन सांप्रदायिक हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत कई नेताओं का नाम शामिल है. डीजीपी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कुलस्ते का पायलट वाहन दुर्घटनाग्रस्त मंडला में केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का पायलट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने मोहगांव जा रहे केंद्रीय राज्यमंत्री के काफिले में चल रहा पायलट वाहन चुभावल के नजदीक खीसी घाट में सामने से आ रही बस से टकरा गया। वाहन के ड्राइवर को हल्की चोट आई है, बाकी सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। भोपाल के कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ FIR नर्मदापुरम में पिपरिया स्टेट हाईवे पर तवानदी के पुल की मरम्मत में लापरवाही और देरी पर कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। भोपाल के मिश्रा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ देहात थाने में रिपोर्ट हुई है। संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) प्रवीण निमझे ने देहात थाना नर्मदापुरम में मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन भोपाल के कॉन्ट्रैक्टर एचपी मिश्रा खिलाफ केस कराया है।