राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चैपियंस ऑफ चेंज अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित समाज सेवा में बेहतर कार्य करने वाले लोंगो को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया। चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड समिति चेयरमेन एंड फाउंडर नंदन झा ने कहा कि यह समाज को गौरवान्वित करने वाले नायकों को सम्मानित करना, उन्हें अवार्ड के माध्यम से समाज से परिचित कराने का प्रयास है। ज्यूरी के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने सम्मानित विभूतियों के उत्कृष्ट कार्य और उनकी विलक्षणताओं का परिचय दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान से प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।अपनी प्रतिभा को पहचान कर कार्य करने वालों को निरंतर बेहतर परिणाम मिलते हैं।