Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2022

MP में दंगे के बाद जागी सरकार! खरगोन में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद सरकार जागी है। इस दंगे में पत्थरबाजी से प्राइवेट व सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है। अब आरोपियों से इसकी वसूली संपत्ति नुकसान वसूली कानून के तहत की जाएगी। लेकिन, सरकार इस कानून के लागू होने के बाद नियम बनाना ही भूल गई। मंत्रालय ने अब आनन-फानन में ट्रिब्यूनल गठित कर दिया है। हालांकि सोमवार 11 अप्रैल से गृह विभाग के अफसर नियम बनाने में जुटे हैं। ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष रिटायर्ड जिला जज शिवकुमार मिश्रा को बनाया गया है, जबकि सचिव के पद पर रिटायर्ड IAS प्रभात पाराशर की नियुक्ति की गई है। MP में 3 दिन तक गर्मी से राहत राजस्थान में अचानक मौसम में बदलाव का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश को अगले तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। यहां हीट वेव नहीं चलेगी। रेगिस्तान में तापमान लुढ़कने और हल्के बादल छाने से प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को सूरज के तेवर नरम पड़े। युवती ने फेंके थे रामनवमी जुलूस पर पत्थर MP के सेंधवा में भी रामनवमी जुलूस पर पत्थरबाजी हुई थी। इसी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवती छत से पत्थर बरसाते नजर आई थी। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को उस इलाके के तीन मकानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण गिरा दिए। इस बारे में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि जहां-जहां से पत्थर आएंगे उन घरों को जमीदोंज किया जाएगा जेलर के रूम में दिग्विजय पूर्व CM व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर सेंट्रल जेल पहुंचे। यहां पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या के प्रयास के आरोप में बंद NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में सारे नियम तोड़े गए। दिग्विजय ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जेलर के केबिन में आरोपी से मुलाकात की। इसका VIDEO भी सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों ने ही वायरल किया है।