मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को विकास कार्यों के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने जो संकल्प दिए हैं वह सभी संकल्प पूरे होंगे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को पीएम मोदी ने आश्वस्त किया है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का सफर पूरा और उसके तहत अब तक पिछले 5 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं उत्तराखंड में दी है । कल गांधी पार्क के सामने सभी वैन चालक अपनी समास्यो के साथ अध्यक्ष सुनील शर्मा एकत्र हुए थे किए गए धरने प्रदर्शन के बाद स्कूल वैन चालकों की समस्या को लेकर अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने आज परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को उजागर करा और उनसे कई मुद्दो पर छूट की मांग भी की ओर परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा को ज्ञापन भी दिया उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है 3 मई से चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है जिसको लेकर अब पुलिस ने भी अपनी तैयारी पुख्ता करना शुरू कर दी है पर्यटन सीजन के मद्देनजर आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून के एसएसपी कार्यालय में पुलिस के अधिकारियों के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक की जिसमे पर्यटन सीजन में कानून व्यवस्था को कैसे बनाए रखा जाएगा और साथ ही पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इस बात का खयाल रखने के भी जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए। गर्मियों के सीजन में अक्सर पेयजल की समस्या बढ़ जाती है और आमजन को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है। डोईवाला विधानसभा के खैरी गांव में दी पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है हालांकि 2 वर्ष पूर्व सा 3:30 करोड़ की योजना से ट्यूबवेल पानी का टैंक व नई पाइप लाइनें बिछाने का कार्य किया गया था बावजूद इसके लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी वजह से लोग दूरदराज से सर पर पानी ढोने को मजबूर है। डीएसपी साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा देहरादून ने उत्तराखंड की जनता को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि बीते कुछ समय में देहरादून और उत्तराखंड के अन्य जिलों में क्रिप्टो करेंसी की ठगी को लेकर कई मामले सामने आए हैं और उनके द्वारा इस पर कार्रवाई भी करी जा रही है घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आज मसूरी में रेस्टोरेंट और होटलों के किचनों का निरीक्षण किया गया साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग न करें