एमपी में रामनवमी पर बवाल MP में सरकार की चूक, तनाव के बाद कर्फ्यू खरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में रविवार को रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर इमलीपुरा क्षेत्र में पथराव कर दिया गया। इसके बाद कई इलाकों में पत्थरबाजी हुई। तालाब चौक, भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग पर कई घरों और वाहनों के साथ सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। दंगाइयों ने पेट्रोल बम फेंके। पथराव के दौरान टीआइ बनवारी मंडलोई, एक पुलिसकर्मी सहित 20 लोग घायल हो गए। हालात को काबू में करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। सूत्रों की माने उपद्रव अचानक नहीं हुआ। उपद्रवियों ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी। उन्होंने घरों की छतों पर पत्थर और पेट्रोल बम जमा कर रखे थे। यदि सर्चिंग कराई जाती तो छत पर जमा पत्थरों को हटवाया जा सकता था। नेशनल हाईवे पर सुखतवा नदी का पुल टूटा औबेदुल्लागंज-बैतुल नेशनल हाइवे 69 पर नर्मदापुरम जिले में सुखतवा के पास ब्रिटिश हुकूमत में बना पुल टूट जाने से नेशनल हाईवे पर यातायात बंद हो गया है। भोपाल-बैतूल मार्ग पर आवागमन शुरू करने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई। इस वैकल्पिक सड़क मार्ग से भोपाल से बैतूल के बीच की दूरी 96 किलोमीटर अतिरिक्त बढ़ जाएगी। नर्मदापुरम से बैतूल की दूरी106 किमी है। किसानों के लिए काम की खबर समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए यह काम की खबर है। वे 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं। इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होंगे। स्लॉट बुकिंग के बाद वे 7 दिन के अंदर गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंच सकते हैं। ओरछा में 5 लाख दीपक जलाए गए धार्मिक नगरी और बुंदेलखंड की अयोध्या यानि ओरछा में रामनवमी पर दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। यहां भगवान श्रीराम के जन्म महोत्सव को लेकर रविवार शाम 7.30 बजे 5 लाख दीपक जलाए गए। सिर्फ 10 मिनट में 4500 वॉलंटियर्स ने इन दीयों को जलाया। 6 जगह दीये जलाए गए। पति ने पत्नी के सिर में पत्थर से कुचलकर मार डाला भिंड में अटेर रोड पर रहने वाले पति-पत्नी में रात एक बजे झगड़ा हो गया। थाना प्रभारी रामबाबू यादव के मुताबिक मुरलीपुरा का रहने वाला गुड्डू खान अपने परिवार के साथ नर्सरी के पास अटेर रोड पर किराए के मकान में रहता था। यहां रात में एक बजे गुड्डू खान और उसकी पत्नी रेशमा (20) घर के अंदर झगड़ गए। झगड़े का कारण अवैध संबंध होना बताया जा रहा है। विवाद के दौरान गुस्से में आकर पति ने पत्नी के सिर में पत्थर से कुचलकर मार डाला।