उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने विवि में स्थापित एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर का निरीक्षण किया तथा देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों के याद में बने शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राज्यपाल ले.ज. (सेनि) गुरमीत सिंह का विवि पहुंचने पर कुलपति शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्डया ने पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह एवं सह सर्वेक्षक मीनाक्षी लेखी देहरादून दौरे पर आ रहे हैं वह यहां पर विधायकों का मन टटोलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का चयन करेंगे। 21 या 22 तारीख तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी साथ ही शपथ ग्रहण के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा जाएगा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में डोईवाला को प्रथम स्थान दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कमर कस ली हैं। गत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में डोईवाला पिछड़ गया था जिसके अब अब एक बार फिर से भारत सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद में साफ सफाई को लेकर सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर रहने वाली नगर पालिका को भारत सरकार सम्मानित करेगी। रुड़की पुलिस और यातायात पुलिस ने होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान सीपीयू पुलिस के जवान डीजे की धुन पर नाचते झूमते नजर आए पुलिस कर्मी एक दूसरे पर रंग और गुलाल डालते नज़र आए। गौरतलब है कि होली के त्यौहार के एक दिन बाद पुलिसकर्मी रंग और गुलाल के साथ होली खेलते नज़र आए। होली की छुट्टी में पर्यटकों का सैलाब मसूरी में उमड़ पड़ा सप्ताहांत होने के कारण भारी संख्या में पर्यटक होने मसूरी की ओर रुख किया जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई और पर्यटकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा जहां मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है वहीं पर्यटन नगरी मसूरी में सुबह गुनगुनी धूप के बाद शाम के समय बारिश और ओलावृष्टि होने से मौसम में जबरदस्त ठंडक महसूस की जाने लगी वही माल रोड व अन्य क्षेत्रों में पर्यटकों ने मसूरी के मौसम का जमकर आनंद लिया और बारिश ने भीगते नजर आए और मसूरी के मौसम का जमकर आनंद लिया पौड़ी शहर के नए बस अड्डे में स्थित दो दुकानों के 8 देर रात ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया है जिसकी सूचना पर पौड़ी पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दिया गया है .....