Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Mar-2022

उज्जैन में आग पर चलने का VIDEO होली के त्योहार पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं। ऐसी ही एक परंपरा मन्नत पूरी होने पर दहकती आग और अंगारों पर नंगे पैर चलने की है। जिसे उज्जैन के ग्रामीण इलाकों में 'चूल' समारोह कहा जाता है। होली पर आयोजित इस समारोह में महिला-पुरुषों समेत छोटे बच्चे भी आग पर चले। ग्रामीणों ने आस्था के नाम पर ऐसा किया। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से आग और दहकते अंगारों पर चलने के बाद भी अबतक कोई हादसा नहीं हुआ है। MP में होली पर पुलिस वालों के ठुमके मध्यप्रदेश में होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान अफसरों से लेकर जवानों तक सभी मस्ती के मूड में नजर आए। सभी ने एक-दूसरे को जमकर रंग-गुलाल लगाया। अफसरों ने डीजे की धुन पर ठुमके लगाए। राजगढ़ में तो 2 थानेदारों ने साड़ी पहनकर डांस किया। वहीं, ग्वालियर में एसएसपी ने ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाना गाया। गुना में कलेक्टर और एसपी का पुष्पा स्टाइल भी देखने को मिला। पुलिस जवान को मारे थप्पड़ भोपाल में होली के मौके पर एक बदमाश ने कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया। उसने पुलिस को धमकी दी कि मेरे साथ कुछ किया, तो ध्यान रखना, थाने तक मारूंगा। युवक शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर उत्पात मचा रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हवा की दिशा बदलने से बढ़ी गर्मी मध्यप्रदेश में हवाओं की दिशा बदलने से भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत ज्यादातर जिलों के दिन-रात दोनों गर्म हो गए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया, हवाओं के पश्चिम की ओर चलने की वजह से मौसम लगातार गर्म हो रहा है। आने वाले समय में हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी होगी और फिर गर्मी से हल्की राहत मिलेगी।