Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Mar-2022

30 लाख बच्चों को लगेंगे टीके मध्यप्रदेश में 23 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान चलाया जाना है। पिछले कुछ दिनों में अचानक गर्मी बढ़ने के कारण इस टीकाकरण अभियान में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब हर बच्चे को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने से पहले ORS का घोल दिया जाएगा। इसके बाद ही टीका लगाएंगे। यह व्यवस्था वैक्सीन लगने वाले सभी स्कूलों व हेल्थ सेंटर्स में की जा रही है। होलिका दहन के बाद होली का पर्व रंग गुलाल खेलकर शुरू हुआ होलिका के दहन कार्यकम में महिला और पुरुष बच्चो के साथ मौजूद थे। लोगो को एक दूसरे को रंग लगा कर होली की शुभकामनाये दी। कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद देश के लोग होली का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मना रहे है। महाकालेश्वर कॉरिडोर की 92 मूर्तियों पर लगा QR कोड उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु मोबाइल पर शिव से जुड़ी कहानियां पढ़ सकेंगे। मंदिर के नए कॉरिडोर में लगी 92 प्रतिमाओं पर QR कोड स्कैन करते ही प्रतिमा से जुड़ी कहानी श्रद्धालुओं के मोबाइल पर आ जाएगी। इन प्रतिमाओं को लाल पत्थर और ऐसे मटेरियल से बनाया जा रहा है, जो 100 साल तक खराब नहीं होगा। MP में 1 अप्रैल से मजदूरों का कैशलेस इलाज निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को 1 अप्रैल से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल में दर्ज 12 लाख 50 हजार निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने पर काम चल रहा है। मजदूरों के परिवार को सालाना पांच लाख रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान भारत निरामयम सोसाइटी से कर्मकार मंडल ने इसको लेकर अनुबंध किया है। शनिवार को महाकाल के भस्म आरती दर्शन पंचामृत अभिषेक पूजन के बाद भस्म अर्पित की गई; श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह हुई भस्म आरती में बाबा महाकाल का भांग, चंदन, सूखे मेवे से श्रृंगार किया गया। भगवान महाकाल ने मस्तक पर त्रिशूल धारण किया। पीले वस्त्र, सिर पर रजत मुकुट धारण कर मुण्डमाल और फूलों की माला अर्पित की गई। रुद्राक्ष और फूलों की माला अर्पित की गई।