शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप । जनपद पौड़ी जिले के चौबटाखाल विधानसभा के तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत जनता इंटरमीडिएट कॉलेज सुरखेत के शिक्षक पर विद्यालय के छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षक पर छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोप लगाया । अविभावकों द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि मार्च प्रथम सप्ताह में जनता इंटरमीडिएट कॉलेज सुरखेत का सात दिवसीय एनएसएस शिविर इंटरमीडिएट कॉलेज में शुरू हुआ था। शिविर के दौरान शिक्षक रामेंद्र भंडारी ने छात्राओं से छेड़छाड़ की और इसके बारे में किसी को ना बताने की धमकी दी । लालकुआ पहुंचे प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बधाई दी। भाईचारे का पर्व होली को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली के पावन पर्व को सादगी के साथ मनाएं और किसी प्रकार का हुडदंग ना करें। डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली के अवसर पर लोगों को नशे से भी बचना चाहिए। जसपुर कोतवाली में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर होली और सब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु धार्मिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ कोतवाली जसपुर परिसर में बैठक की गई साथ इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी काशीपुर अमित कुमार और कोतवाल जसपुर बिजेन्द्र शाह ने लोगों से अपने अपने क्षेत्रों में त्योहार के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है देश भर में होली का त्यौहार बड़ी हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कोरोनाकाल के बाद महिलाओं में होलिका पूजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रुड़की के गणेश चौक पर भी होलीका पूजन का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोनाकाल के बाद इस साल पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। चुनाव में मिली हार के बाद जहां बहुत से नेता जनता से दूरी बनाकर चल रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लोगों के बीच पहुंचकर आम जनता से हार के कारणों की चर्चा कर रहे हैं और चेहरे पर मुस्कान ला कर कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। हरीश रावत का यही अंदाज हमेशा उन्हें सुर्खियों में बनाए रखता है। इसके साथ ही रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेल कर सभी को शुभकामनाएं दी। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सभी राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब पार्टी में आपसी गुटबाजी और अंतर्द्वंद को समाप्त करने और आपस में सभी नेताओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने सभी राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं बदलते मौसम बढ़ती धूल मिट्टी और कोविड-19 के चलते लोगों को सास और अन्य छाती के रोग होने लगे है।ऐसे लोगों को जिन्हें छाती के संबंधित रोग हैं होली पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए हमारे विशेषज्ञ बता रहे हैं।अस्थमा अटैक और सीओपीडी अटैक से बचने के लिए डॉक्टर अनुरोध करते हैं कि बदलते मौसम के साथ साथ गर्म कपड़ों को पहने रखें।