वॉल्वो बस बुधवार को बड़े हादसे का शिकार भोपाल से हैदराबाद जा रही एक वॉल्वो बस बुधवार को बड़े हादसे का शिकार हो गई। अचानक लगी आग से पूरी बस जल गई। हादसा नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास हुआ। वर्मा ट्रेवल्स की वॉल्वो बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632 शाम को भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। यह बैतूल पहुंचती उससे पहले ही आग की लपटों से घिर गई। बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। नीमपानी के पास अचानक बस में धुआं उठने लगा, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बैतूल से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है। मुख्यमंत्री ने ''द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म देखी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ ''द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म देखी. सीएम शिवराज ने फिल्म की जमकर तारीफ भी की है. बता दें कि मध्य प्रदेश में यह फिल्म पहले ही टैक्स फ्री हो चुकी है गुरुवार सुबह को गेर यात्रा मार्ग का निरीक्षण इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने किया गुरुवार सुबह को गेर यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने गेर यात्रा प्रबंध को लेकर निर्देश जारी किए। कहा, 20 मार्च तक गेर यात्रा मार्ग को दुरस्त हो जाना चाहिए। सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को इस संबंध में तेजी से काम करने को कहा। गेर रूट पर मौजूद जर्जर भवनों को भी हटाया जाएगा। अवैध संबंध के शक में गला रेतकर हत्या अवैध संबंध के शक में भोपाल में गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शबरी नगर के पीछे छोला मंदिर थाना इलाके की है। 23 वर्षीया पिंटू राजपूत की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले शराब पार्टी हुई। इसके बाद पिंटू को गला रेतकर मार डाला गया। ऋतिक और प्रिंस नाम के युवकों पर हत्या का आरोप है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। होली और रंगपंचमी पर दिन गर्म रहेंगे प्रदेश में होली और रंगपंचमी पर दिन गर्म रहेंगे। भोपाल-इंदौर में 39 तो ग्वालियर-जबलपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। नर्मदापुरम, धार, रतलाम, राजगढ़ और शाजापुर में अगले 2 दिन तक लू भी चलेगी। ऐसे में होली (धुलेंडी) के दिन लोगों को सूरज की तेज तपन और लू दोनों का सामना करना पड़ सकता है।