Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Mar-2022

उत्तराखंड में वनाग्नि रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। इस बार 40 नए मॉडल क्रू स्टेशन बनाए जा रहे हैं। वनों के आस-पास के ग्राम पंचायतों में वनाग्नि सुरक्षा समितियों का भी गठन किया गया है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने वन विभाग की तैयारियों की जानकारी दी। होली का आगमन आने से हरिद्वार के बाजारों में दुकानदारों ने खुशी जाहिर की है जिस तरह से वैश्विक महामारी कोरोना के बाद व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा था वही तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण संपूर्ण होने से इस महामारी से बचाव करने में काफी हद तक सहायता मिली है और इसका असर बाजारों पर देखने को मिलेगा हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गोवा पंजाब और मणिपुर के पार्टी प्रमुखों का इस्तीफा मांग लिया ।पार्टी नेतृत्व का निर्देश मिलने पर दिल्ली में मौजूद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तत्कालअपना इस्तीफा दे दिया। जहां महिलाएं हर छेत्र में अपना परचम लहरा रही है, तो वहीं महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तमाम महिलाएं भी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्वयं से तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री बाजारों में कर रही है। बता दें कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी न्यू आशा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तमाम महिलाओं द्वारा ऑर्गेनिक रंगो को तैयार किया गया है । देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत की 64वी जन्मतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान करा साथ हीं अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की। मुख्य सचिव उत्तराखंड के निर्देशानुसार मुख्य यातायात मार्गो पर बिखरे पड़े कूड़े व प्लास्टिक को हटाने के निर्देश का सीमांत नगर पालिका जोशीमठ द्वारा त्वरित अनुपालन किया जा रहा है। जिसके क्रम मे नगर पालिका जोशीमठ द्वारा निर्देश प्राप्त होते ही पालिका के जोगी धारा रोड पर ग्राम सभा सेलंग की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य यातायात मार्ग के किनारे बिखरे पड़े प्लास्टिक कूड़े को उठाया गया है। जिसमें पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा युद्ध स्तर पर कूड़ा निस्तांतरण का कार्य किया जा रहा है, कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी बहुचर्चित फिल्म "द कश्मीर फाईल्स पर वरिष्ठ भाजपा नेता और विस्तार योजना के प्रांतीय संयोजक मनोज पाठक ने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हर राष्ट्रभक्त और सनातन धर्म को मानने वालों को यह मूवी देखनी चाहिए । पिरान कलियर विधानसभा से भारी मतों से जितने के बाद विधायक फुरकान अहमद ने विधानसभा वासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्रवासियों के शुक्र गुज़ार है कि उन्हें तीसरी बार भी भारी वोटों से जिताकर विधानसभा तक पहुंचाने का काम किया जिला चिकित्ससालग उत्तरकाशी मे आज 12से14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की सुरूवात की गयी इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर ए एन एम एवं आशाओं को भी सम्मानित किया गिया जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद मे 11913बच्चों का टीकाकरण का लक्षय रखा गया है साथ ही दूसरी डोज 28दिन बाद लगाई जायेगी पंजाब की राजनीति में नया इतिहास रच कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं.